Contents
आज हम यह जानने वाले हैं उन 7 सरकारी नौकरियों के बारे में जिन्हें आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। तो यहां हम उन सभी गवर्नमेंट जॉब के बारे में बात करने वाले हैं इन्हें आप After 12th कर सकते हैं।
1 फारेस्ट गार्ड Forest Guard
फॉरेस्ट गार्ड पोस्ट का नाम है और यह जॉब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का जॉब है और इसका पेमेंट है जो नीचे दिया हुआ है। इसकी सैलरी कितनी मिलेगी फारेस्ट गार्ड की पोस्ट पर इसकी सैलरी दी हुई है 5200 से लेकर 20,200 तक इसके अलावा आपको ग्रेड पे 1800 पर महीना मिलेगा।
आगे हम बात करेंगे फॉरेस्ट गार्ड के एजुकेशन क्वालिफिकेसन की आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए।
12 वीं पास होना जरूरी है कोई भी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से, सब्जेक्ट की बात करें तो आपके पास होना चाहिए फिजिक्स केमिस्ट्री या बायोलॉजी। अगर आपके पास 12th में बायोलॉजी सब्जेक्ट नहीं था बायोलॉजी के अलावा जूलॉजी या फिर बॉटनी सब्जेक्ट होना चाहिए। इन मे से मैन सब्जेक्ट हो तभी आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं। फिर आप इस पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।
और यह जो पोस्ट है इसमें आपको डायरेक्ट जॉब नहीं मिलती है। पहले इसके लिए वैकेंसी निकलती है। फिर आपको उसके लिए फॉर्म भरना होता है। फॉर्म भरने के बाद आपको एक एग्जाम क्लियर करना होगा। जब आप एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, तब आपको फॉरेस्ट गार्ड के पोस्ट पर जॉब मिल जाती है।
आगे हम बात करें उम्र के बारे में तो इसमें आपकी Age limit होनी चाहिए 18 से 25 वर्स के बीच में। ना इन से कम होनी चाहिए और ना ही इनसे ज्यादा।
अगर आप Apply करना चाहते हैं तो आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट फारेस्ट गार्ड की जो नीचे दी गई है वहां से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Read More: Government Jobs
2 फील्ड असिस्टेन्स Fild Assistance
यह भी एक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का ही जॉब है। इसका पेमेंट है 5000 से लेकर 13500 तक का। और यह सैलरी स्टेट बाय स्टेट थोड़ी अलग रहती है कहीं पर थोड़ी कम होती है और कहीं पर थोड़ी ज्यादा भी हो जाए। यह जो सैलरी है वह एवरेज सैलेरी है।
इसके बाद हम बात करते हैं क्वालिफिकेशन के बारे में फील्ड असिस्टेंट पोस्ट के लिए आपके पास बारहवीं की एग्जाम पास की हुई होती चाहिए वह भी साइंस से मतलब की आपके पास 12वीं में साइंस स्ट्रीम होना चाहिए।
इसके लिए आप की उम्र ज्यादा से ज्यादा 25 तक ही होनी चाहिए और कम से कम 18 होनी चाहिए।
3 फारेस्ट गार्ड विथ ड्राइविंग लाइसेंस Forest Guard with Driving Licence
यह भी एक को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का ही जॉब है। और पोस्ट का नाम है फॉरेस्ट गार्ड विथ ड्राइविंग लाइसेंस। इसके पहले हमने जाना फॉरेस्ट गार्ड के बारे में और यह एक अलग पोस्ट है इसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है इसका सैलरी है 18200 से लेकर 57900 तक।
इस पोस्ट के लिए आपकी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए 12वीं पास पीसीबी सब्जेक्ट या नहीं फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और अगर बायोलॉजी आपने नहीं रखा तो जूलॉजी या बॉटनी।
इसके साथ-साथ आपके पास एक को वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस फ्री होना चाहिए जो एलएलबी है वही होना चाहिए यानी कि फोर व्हील गाड़ी चला सके।
किसके साथ दिया हुआ है आईसाइट जो आपका डिस्टेंट विजन होना चाहिए 6/6 होना चाहिए और नियर विजन 0.5 होना चाहिए।
उमरा के क्षमता दी हुई है वह है 21 से 30 साल के बीच में। और रिजर्व केटेगरी के लिए 21 से 35 तक।
4 पोलिस डिपार्टमेंट Police Department
पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर जो कॉन्स्टेबल होता है कॉन्स्टेबल की पोस्ट के अलावा और भी ऐसे पोस्ट है जिन पर आप 12वीं पास करके बाद अप्लाई कर सकते हैं तो बस आपको जॉब नोटिफिकेशन का ध्यान रखना है जब भी ट्वेल्थ पास स्टूडेंट के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकलती है तो आप उसे अप्लाई कर सकते हैं और आपको वही पोस्ट पर फिल अप करना है जहां बार पास के साथ कोई भी स्ट्रीम दी हुए हो।
और इसके एग्जाम के बारे में बात करें तो इसकी एग्जाम एसएससी के द्वारा कंडक्ट किया जाता है एसएससी का पूरा नाम है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन।
बात करे पुलिस डिपार्टमेंट के सैलरी के बारे में और सैलरी डिपेंड करती है आपकी पोस्ट पर आपकी किस पोस्ट पर हायर होते हैं।
5 SSC LDC
इस का पूरा नाम है Staff Selection Commission Lower Divisional Clerk
यह exam भी SSC ही कंडक्ट कराती है। इसकी एलिजिबिलिटी 12वीं पास और कोई भी स्ट्रीम से और कोई भी बोर्ड से होगी तो चलेगा। उम्र की लिमिट है मिनिमम 18 और ज्यादा से ज्यादा 27 तक।
इसकी सैलरी है नाव हजार दो सौ से 20200 तक और साथ में ग्रेड पे उन्नीस सौ रुपए पर महीना।
एलडीसी का काम होता है फाइल्स डाटा और सभी डॉक्यूमेंट को मेंटेन करना। और जो भी स्टाफ होता उसकी सैलरी का ही मेंटेन करना एलडीसी का ही काम रहता है। एलडीसी के बाद जो प्रमोशन होता है उसके बाद वह यूडीसी में आ जाता है।
6 SSC MTC
इस का पूरा नाम है Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff
इसमें मेल या फीमेल कोई भी कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है। SSC MTS की सैलरी 18000 से 22000 होती है। इस पोस्ट के लिए कम से कम 10वी पास होना जरूरी है। उम्र की लिमिट 18 आए 25 तक कि आयु होने चाहिए। रिसाल्ट केटेगरी के लिए छूट मिलती है।
7 SSC CHSL
इस का पूरा नाम है Staff Selection Commission Combined Higher Secondry Level
इस का जो एग्जाम है इसे देने के बाद आपको कही जगहों पर जॉब मिल सकती है। नीचे कुछ पोस्ट आपको मिल जाएगी।
इन सभी पोस्ट के लिए आपको 12वी पास होना चाहिए किसी भी बोर्ड से। और उम्र की लिमिट 18 से 27 तक होनी चाहिए।